नए साल पर मंदिरों में भीड़, काशी में गंगा आरती, PM मोदी ने दी बधाई
नए साल की शुरुआत हो गई है. सुबह की शुरुआत देश भर में ईश्वर की उराधना से हुई. वाराणसी में गंगा किनारे भव्य आरती हुई. ठंड में गंगा आरती की अपनी ही छठा थी. मुंबई में सिद्धि विनायक मंदिर में सुबह-सुबह श्रद्धालु पहुंचे. कई लोगों ने नए साल की शुरुआत प्रयागराज के हनुमान मंदिर में दर्शन के साथ किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों को नए साल की बधाई दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'यह साल आनंद और समृद्धि से भरा हो. हर कोई स्वस्थ हो और सभी की आकांक्षाएं पूरी हो. आप सभी को साल 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं.'
from आज तक | खबरें अब तक https://ift.tt/35ffqGm
via
Comments
Post a Comment