पहाड़ से मैदान तक कड़ाके की ठंड, दिल्ली में सर्दी-प्रदूषण की डबल मार

नया साल आ गया है, लेकिन दिल्ली पर ठंड और कोहरे की मार जारी है. पहले ठंड ने लोगों को मुसीबत में डाला और अब कोहरे ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 3.2 दर्ज किया गया. कड़ाके की ठंड के साथ हवा की क्वालिटी में लगातार गिरावट लोगों की परेशानी बढ़ा रही है. दिल्ली के कई इलाकों में हवा की क्वालिटी खराब स्तर पर पहुंच गई है. कई जगह इसे खतरनाक स्तर पर दर्ज किया जा रहा है. आनंद विहार में बुधवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 412 दर्ज किया गया, जो खतरनाक श्रेणी में आता है.



from आज तक | खबरें अब तक https://ift.tt/2QcsYhy
via

Comments

Popular posts from this blog

Researchers Are Using AI To Predict Crime, Again

Meta Verified Details: What The Change Means For 'Notable' Users, And More